ये दोस्तों की महफ़िल, ये रातो को जागना....
गालियाँ सुनके हसना फिर जूता लेकर पीछे भागना..
भाभी बोलके दोस्त की गर्लफ्रेंड को ताकना..
१ समोसा में १० टुकड़े बाटना..
सेंटी होके दुसरे का दिमाग चाटना..
पिटते है फिर भी मुस्कराते है..
खर्चा करना है पर पैसे छुपाते है..
ये सब १ दिन खो जाएगा..
जीवन शायद तनहा हो जाएगा..
फिर भी हम मुस्कुरय्र करेंगे..
और अपने दोस्तों को गलियां देकर फिर बुलाया करेंगे..
No comments:
Post a Comment