एक चुटकी कोड की क़ीमत तुम क्या जानो बाबू?
ईश्वर का आशीर्वाद होता है एक चुटकी कोड.
डेवेलपर के सर का ताज होता है एक चुटकी कोड,
हर टेसटर का को चाहिए एक चुटकी कोड.
हर पी.एम. का डेड-लाइन होता है एक चुटकी कोड,
हर सी.ई.ओ. का भविष्य होता है एक चुटकी कोड.
हर बेंच रीसोर्स का ख्वाब होता है एक चुटकी कोड,
हर क्लाइंट का एक-एक डॉलेर/पौंड होता है एक चुटकी कोड.
अरे तुम क्या जानो क्या होता है एक चुटकी कोड ??
हर सॉफ्टवेर - इंजिनियर की आन - बान और शान होता है एक चुटकी कोड.
ईश्वर का आशीर्वाद होता है एक चुटकी कोड.
डेवेलपर के सर का ताज होता है एक चुटकी कोड,
हर टेसटर का को चाहिए एक चुटकी कोड.
हर पी.एम. का डेड-लाइन होता है एक चुटकी कोड,
हर सी.ई.ओ. का भविष्य होता है एक चुटकी कोड.
हर बेंच रीसोर्स का ख्वाब होता है एक चुटकी कोड,
हर क्लाइंट का एक-एक डॉलेर/पौंड होता है एक चुटकी कोड.
अरे तुम क्या जानो क्या होता है एक चुटकी कोड ??
हर सॉफ्टवेर - इंजिनियर की आन - बान और शान होता है एक चुटकी कोड.
No comments:
Post a Comment